Monday, 9 December 2019

General Awareness Day - 7



सबसे लम्बी सुरंग रेलवे
पीरपंजाल ( जम्मु )
2019, मे पहले स्थान पर स्वच्छ रेलवे स्टेशन का अवार्ड किस स्टेशन को मिला !
जयपुर
तेजस एक्सप्रेस कॉर्पोरेट (निजी) ट्रेन किस स्टेशन के बीच  चली !
लखनऊ से दिल्ली
भारत की सबसे लम्बी रेलगाड़ी कौन-सी है !
प्रयागराज एक्सप्रेस
भारत की पहली इलेक्ट्रिक (विधुत) ट्रेन कौन-सी थी !
डेक्कन क्वीन
भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहाँ है !
नई दिल्ली
भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कहाँ है !
लखनऊ
मेट्रो मैंन के नाम से किसे जाना जाता है !
श्रीधरन
भारतीय रेलवे में जोन और डिविजनो की संख्या कितनी है !
17 जोन और 67 डिविजन
भारतीय रेलवे का स्लोगन क्या है !
लाईफ लाइन ऑफ़ द नेशन
भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम क्या है !
मैत्री एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ !
1950
भारत की पहली रेलवे सुरंग का क्या नाम था !
पारसिक रेलवे
भारत का सबसे लम्बा रेलवे सड़क पुल (प्रथम पुर्ण वेल्डेड सेतु)
बोगीबील (असम)
ब्रह्मपुत्र नदी पर बनी सबसे लम्बी रेलवे सड़क पुल का उदघाटन किसने किया !
नरेन्द्र मोदी
कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना  रेल इंजन कौन है !
फेयरी क्वीन
उत्तर भारत का सुदूरवर्ती स्थित रेलवे स्टेशन कौन है !
बारामुला
भारत के दक्षिणतम रेलवे स्टेशन कौन सा है !
कन्याकुमारी
भारत का पश्चिमतम रेलवे स्टेशन कौन सा है !
ओखा
भारत का पूर्वी स्थित रेलवे स्टेशन कौन सा है !
लीडो
भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन है !
मथुरा
भारतीय रेलवे मे सर्वप्रथम आईएसओ 9001-2000 सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है !
हबीबगंज (भोपाल)
भारत में सर्वाधिक प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है !
हावड़ा (26 प्लेटफार्म)
भारत में रेलवे लाइन बिछाने का श्रेय किसे जाता है !
लार्ड डलहौजी
भारत में भूमिगत रेल कहाँ चलती है !
कोलकाता,दिल्ली, बंगलौर
भारत रेलवे बोर्ड की स्थापना कब किया गया !
1905
तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन कहाँ है !
सिलीगुड़ी
भारतीय रेलवे का सबसे लम्बा रेलमार्ग
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी
भारत में कर्मचारियो की भर्ती के लिए कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है !
19
देश की सबसे लम्बी दुरी तय करने वाली कौन-सी रेलगाड़ी है !
विवेक एक्सप्रेस
भारत में सबसे छोटी रेलवे दुरी कौन-सी है !
नागपुर से अजनी (3km)



*** Sonu Kumar ***




7 comments: