General Awareness Day - 17


हाल ही मे SBI ने YES Bank के कितने करोड़ शेयर खरीदने की घोषणा किया है !
7250 करोड़
भारत के नए वित्तिय सचिव किसे चुना गया है !
अजय भूषण पांडे
वर्ष 2020 मे विश्व निंद्रा दिवस कब मनाया गया !
13 मार्च
हाल ही मे किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया !
सिमरनजीत
दुनिया के सबसे युवा अमीर व्यक्ति कौन बना !
रितेश अग्रवाल
भारत के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन है !
राधाकृष्ण जोशी
हाल ही किस कम्पनी ने भारत मे प्रगति कॉपोरेट सोशल रिस्पोसिलिबिटी पहल की है !
फेसबुक


समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020 मे भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है !
46 वां
हाल ही मे किस विश्व वैश्विक संगठन ने Covid-19 के लिए Covid एक्शन प्लेटफार्म को लॉन्च किया !
विश्व आर्थिक फोरम
Covid-19 वायरस की शुरुआत चीन के किस शहर से हुई !
बुहान
Covid-19 को किस अंतराष्ट्रीय संस्था ने महामारी घोषित किया है !
WHO
Covid-19 मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है !
फेफड़ा
हाल ही मे इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस कब मनाया गया !
20 मार्च
हाल ही मे राज्यसभा सदस्य बनने वाले पहले पूर्व मुख्य न्यायधीश कौन बने है !
रंजन गोगोई
भारत के किस राज्य के वैज्ञानिको ने एक नया हैण्ड सैनिटाईजर विकसित किया है !
हिमाचल प्रदेश
हाल ही मे ‘My Encounter in Parliament’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है !
हामिद अंसारी
हाल ही मे किस इंश्योरेंस कंपनी ने Covid-19 को कवर करने वाली बीमा योजना लांच किया है !
Bharti Axa
भारत सरकार ने कोरोना वायरस के सोशल नेटवर्क पर गलत सुचना प्रचार प्रसार को रोकने के लिए कौन सी सोशल प्लेटफार्म पर ‘MyGov कोरोना हेल्पडेस्क’ लांच किया है !
WhatsApp
Covid-19 के कारण पुर्ण कर्फ्यू लगाने वाला पहला भारतीय राज्य कौन है !
पंजाब
Covid-19 की रोकथाम और नियन्त्रण के लिए भारत सरकार द्वारा गठित चिकित्सा विशेषज्ञो की उच्च स्तरीय समिति का प्रमुख कौन है !
डॉ० वी० के० पाल
Covid-19 से लड़ने के लिए भारत सरकार ने कितने दिन का सम्पुर्ण भारत मे लॉक डाउन का घोषणा किया है !
21 दिन
Covid-19 के दौरान गरीब बेघर लोगो के लिए केन्द्र सरकार ने कितने लाख करोड़ रूपए के पैकैज का एलान किया है !
1.7 लाख करोड़
Covid-19 महामारी को रोकने के लिए “मोजीबन” कार्यक्रम का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया है !
उड़ीसा
WHO ने Covid-19 को लेकर जागरूकता अभियान के लिए भारत के किस फुटबॉलर का चयन किया गया है !
सुनील छेत्री
Covid-19 के लिए Self-Assessment Tool लांच करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन है !
गोवा
किस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगो को ट्रेस करने के लिए सैटेलाइट कंट्रोल रूम बनाया गया है !
उत्तराखंड
किस शहर के नगर निगम ने Covid-19 एप विकसित किया !
नागपुर
Covid-19 से निपटने के लिए “ओपरेशन नमस्ते” की शुरआत किस सेनाध्यक्ष ने किया है !
मनोज मुकुंद नरवाणे
हाल मे किस शहर के अस्पताल ने Covid-19 मरीजो के लिए रोबोट तैनात किया है !
जयपुर
कोरोना संक्रमित लोगो को ट्रेस करने के लिए कौन सा एप लांच किया गया है !
कोरोना कवच
हाल ही मे किस देश ने कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी परिक्षण शुरू करने की घोषणा की है !
भारत
हाल ही मे किस मोबाइल फोन कंपनी ने Covid-19 की जानकारी के लिए एप लांच किया है !
Apple
हाल ही मे किस शहर राज्य के मुख्यमंत्री ने सेल्फ डिक्लेरेशन Covid-19 एप लांच किया है !
नागालैंड


***   Sonu Kumar   ***

No comments:

Post a Comment