Wednesday, 5 February 2020

General Awareness Day - 12

बजट 2020 मे कितने जिले को "प्रधानमंत्री जल आरोग्य योजना" के तहत कितने जिले को जोड़ने का लक्ष्य है !
112  जिला
सबसे लम्बा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड (2 घंटे 40 मिनट) किसने बनाया !
निर्मला सीतारमण
"YSR पेंशन कनुका योजना"  किस राज्य मे शुरू किया गया !
 आंध्र प्रदेश
बजट 2020  मे कितनी ग्राम पंचायतो को "फाइबर कनेक्शन"  से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है !  
1 लाख
बजट 2020 मे किस वर्ष तक "दुग्ध उत्पादन" को दुगुना करने का लक्ष्य रखा गया है !
2025
बजट 2020 मे सरकार ने 2024 तक देश मे कितने नए "एयरपोर्ट" बनाने का लक्ष्य रखा गया है !
100


बजट 2020 मे कब तक देश के हर जिले मे "जन औषधी केन्द्र" स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है !
2024
वित्त मंत्री द्वारा देश मे शिक्षा को बढावा देने के लिए कौन सा कार्यक्रम की घोषणा किया गया !
स्टडी इन इंडिया
बजट की घोषणा के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की कौन-सी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है !
5th
भारतीय कम्पनियो द्वारा भरे जाने वाले किस टैक्स को 15% से घटाकर 0% (शुन्य) कर दिया गया !
DDT
बजट 2020 मे कहाँ पर "आदिवासी युनिवर्सिटीकी स्थापना किए जाने की घोषणा की गई है !
राँची
बजट 2020 मे किस वर्ष तक देश को  "टी० वी०" मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है !
2025
बजट 2020 के तहत देश मे कितने "भारतीय धरोहर सरंक्षण संस्थान" की स्थापना की जाएगी !
5 (Five)
बजट 2020  मे किसानो की आय को कब तक दुगुना करने का लक्ष्य है !
2020
बजट 2020 मे मार्च 2021 तक कितने उच्च शिक्षण संस्थान मार्च 2021 तक शुरू हो जाएगे !
150
टी० वी० के खिलाफ अभियान के लिए किस मिशन की शुरूआत करने की घोषणा की गई है !
टीबी हारेगा देश जीतेगा
बजट 2020 मे हेल्थ सेक्टर के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है !
69 हजार करोड़
बजट 2020 पीपीपी मॉडल पर कितने स्मार्ट सिटी विकसित करने की घोषणा की गई है !
5 (Five)
आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20  के अनुसार मौजुदा वित्तीय वर्ष मे भारत की GDP विकास दर कितनी है !
5%
बजट 2020 के अनुसार किस संस्थान मे सरकार एक हिस्से को बेचे जाने की घोषणा की गई है !
LIC
बजट 2020 के अनुसार कितने लम्बे ट्रेन रूट को इलेक्ट्रोनिक बनाये जाने की घोषणा की गई है !
24000 कि ० मी०
किसानो को अपनी फसल जल्द से जल्द बाजार मे पहुचाने के लिए किस योजना की शुरूआत की घोषणा की गई है !
कृषि उडान योजना
10 रुपये मे भोजन की थाली देने के लिए "शिव भोजन" योजना किस राज्य सरकार ने लांच किया है !
महाराष्ट्र
सरकारी और सार्वजानिक क्षेत्र के नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) के लिए किस संस्थान का गठन किया जाएगा !
नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA)
सरकारी और सार्वजानिक क्षेत्र के नॉन-गैजेटेड पोस्ट पर कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) के लिए शुरुआत मे कितने जिले मे संस्थान का गठन किया जाएगा !
112 जिले
किस योजना के तहत 15 लाख किसानो के सोलर पम्प सेट को सोलर ग्रिड से जोड़ा जाएगा !
कुसुम स्कीम योजना
बजट मे किस योजना के तहत मत्स्य पालन क्षेत्र मे रोजगार बढ़ाने की कोशिश की जाएगी !
सागर मित्र योजना




*** Sonu Kumar ***

No comments:

Post a Comment