Friday, 7 February 2020

General Awareness Day - 13

हाल ही मे किस देश की सेना ने नौ-सेना का "माल्टा सुरक्षा अभियान" शुरू किया है !
भारत
हाल ही मे किस मशहुर अभिनेत्री को मध्य प्रदेश सरकार ने किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया है !
वहीदा रहमान
हाल ही मे किस राज्य ने देश की पहली 'फल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई !
आन्ध्र प्रदेश
हाल ही मे अमेजन इंडिया ने किस रेलवे के साथ पिक-अप कियोस्क की साझेदारी की है !
पूर्वी रेलवे
भारत के नए विदेश सचिव के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है !
हर्षवर्धन श्रुंखला

सेलिंग वर्ल्ड कप मे मेडल जितने वाली भारत की पहली महिला खिलाडी कौन बनी !
नेत्रा कुमानन
अटलांटिक महासागर को पार करने वाली पहली बधिर व्यक्ति कौन बनी !
मो० ओ० ब्रायन
आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट मे पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता है !
गोवा मे होने वाले 36 वे राष्ट्रीय खेलो का शुभंकर का नाम क्या है !
रुबिगुल्ला
किस संगठन ने  कोरोना वायरस के कारण अन्तर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है !
WHO
वाराणसी और इंदौर के बीच चलाई गई तीसरी निजी ट्रेन कौन सी है !
हमसफर एक्सप्रेस
तीन वर्ष के बाद कौन-सा देश पुनः राष्ट्रमंडल मे शामिल हुआ !
मालदीव
नर्मदा महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है !
अमरकंटक
विदेशी फुटबॅाल क्लब से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॅालर कौन बनी !
बाला देवी
65 वीं राष्ट्रिय स्कुल U-17 फुटबॅाल प्रतियोगिता कहाँ शुरू हुई है !
अगरतला
एशिया टेनिस संघ का आजीवन अध्यक्ष किसे बनाया गया है !
अनिल खन्ना
जनजातीय मामलो के मंत्रालय ने किस केन्द्र शासित प्रदेश को छठी अनुसुची मे शामिल करने का प्रस्ताव रखा है !
लद्दाख
पेन गौरी लंकेश सम्मान से किसे सम्मानित किया जाएगा !
युसूफ जमील
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके नाम है !
मोरारजी देसाई
देश का पहला बजट कब पेश किया गया था !
1860
देश का पहला बजट किसने पेश किया था !
जेम्स विल्सन
संसद बजट सत्र 2020 का पहला चरण कब से कब तक चलेगा !
31 जनवरी से 11 फरवरी
संसद बजट सत्र 2021 का दुसरा चरण कब से कब तक चलेगा !
2 मार्च से 3 अप्रैल
कितने आय तक कोई आयकर नहीं देना होगा !
5 लाख
स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था !
आर के षणमुखम चेट्टी
पहली बार अंतरिम शब्द का प्रयोग बजट के साथ कब हुआ था !
1948-49
34 वे सुरजकुंड मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ने 1 फरवरी को कहाँ किया !
फरीदाबाद (हरियाणा)
वर्ल्ड गेम्स एथिलिट ऑफ़ द ईयर अवार्ड पाने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाडी कौन है !
रानी रामपाल
कल्पना चावला एक्सीलेंस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है !
दिलराज प्रीत कौर
किस देश ने सबसे अधिक ऊचाई पर फैशन शो आयोजित करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया !
नेपाल

*** Sonu Kumar ***

No comments:

Post a Comment